Free blog kaise banaye 2020 - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप


आपने अगर google पे Free Blog kaise banaye या Free website kaise banaye ये search किया है और आप ये जानना चाहते है की blog kaise banate hai तो आप सही पोस्ट पे आय है।

हम आज इस पोस्ट में आपको बतायेगें की आप Free blog kaise banaye सकते है। 

Free Blog या Free website kaise banaye


Blog kya hota he? Ya Blogger Kya he?

Google को कौन नही जानता, Google दुनिया का सबसे बदा सर्च इंजन है और blogger गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो फ्री वेबसाइत या ब्लॉग बनाने की फ्री सर्विक्स देता है।

Blogger पे आप free blog बना सकते है और अपने इस blog पे आप अपनी कोई बात लोगो को शेयर कर सकते है। ब्लॉग पे लिखि गई आपकी पोस्ट गूगल पे उस व्यक्ति तक पहोंच जाती है जो उस के बारे में सर्च करता है।

आसान भाषा मे ब्लॉगर एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप फ्री ब्लॉग बना सकते है इस का यूज़ कोई भी कर सके इस केलिए गूगल ने blogger का  interface बहौत ही आसान रखा है जिसे इस का यूज़ कोई भी कर सके। 


Free blog kaise banaye 2020 ? 【 website kaise banaye 】 फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये

Free blog kaise banaye 2020 ? 【 website kaise banaye 】 फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये

हम सब जानते है की इंटरनेट के आने के बाद पूरी दुनिया बदल गईं है । लोग अपना ज्यादा से ज़्यादा समय इंटरनेट पे ही बीताते है ।

आपको अगर कोई भी problem हो तो आप सीधा google पे search  करके उस problem का solution बस कुछ second  में ही मिल जाता है।

तो आप ये सोच सकते हो की इंटरनेट कितना बड़ा है, जंहा हर problem का solution है।

लेकिन ये सब इंटरनेट या google अपने आप ये नहीं करता, problem का solution blog या website पे मिलता है और ये blog या website के मालिक पैसा कमाते है।

तो आप भी free blog banake online paise कमा सकते है । 

Blogger pe blog kaise banaye step by step [ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप]

नीचे दिए इन स्टेप से अप्प google par free blog bana सकते है। 

1. फ्री में ब्लॉग बनाने केलिये सबसे पहले आपको www.blogger.com पर आजाना है।


2. www.blogger.com पर आजाने के बाद आपको creat your blog पे क्लिक करना है ।


Free Blog या Free website kaise banaye


 3. अब आपको इस तरह का एक पेज ओपन होगा यहा पर आपको एक gmail id को select कर देना है। 


Free Blog या Free website kaise banaye



याद रहे कि आप जिस gmail में ब्लॉग बनाना चाहते है उस ही को select करना है।


4.  यहाँ पर आपको अब एक फॉर्म ओपन होगा जहां पे आपको सभी जानकारी देनी है।

Free Blog या Free website kaise banaye


 1. Tittle 


सबसे पहले Tittle का बॉक्स होगा यह पर आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है।

वेबसाइट का नाम आप जो चाहे वो रख सकते हैं । 


Example : 20 Hindi

Free Blog या Free website kaise banaye


2. Address


यँहा पर आप अपनी वेबसाइट का नाम को डालना है, बिना स्पेस के और उस के बाद . Blogspot.com लिखना है।


Example : 20Hindi.Blogspot.com

Free Blog या Free website kaise banaye


अगर आपको ऐसा मैसेज आता है कि sorry, this blog address is not available  तो आपको अपनी वेबसाइट का नाम बदल देना है।

आप अगर वेबसाइट का नाम बदल ना नही चाहते तो आप Address में .Blogspot.com के आगे कोई भी नंबर लिख देना है ।


Example : Hindi34.Blogspot.com



3. Theme 

आब Theme में आपको कोई भी एक Theme को select कर देना है।


Free Blog या Free website kaise banaye

4.create blog


उसके बाद आपको create blog  पे क्लिक करना है, create blog पे क्लिक कर ने के बाद आपकी free blog तैयार हो जाएगा ।


Free Blog या Free website kaise banaye



तो आपने देखा ना कि free blog बनाना कितना आसान औऱ फ़ास्ट है ।


लेकिन आप ये मत सोच ना कि आपकी वेबसाइट अब पूरी तरह से तैयार हो गई है, अब तो आपको महेनत करनी है आपको अपने blog पे पोस्ट लिखनी है।

जिन पोस्ट से आपके लोग पे ट्रैफिक यानी कि लोग आएंगे और adsense से आप Erining  करना सुरु हो जाय गया।


लेकिन इन सब मे कुछ समय और बहौत महेनत लगेंगी, तो आप हिमत मत हारना ।


Free blog se paise kaise kamaye


आपने ये तो सिख लिया कि free blog kaise banate he? लेकिन आपको ये प्रश्न हो रहा होगा कि free blog se paise kaise kamaye? इसी का जवाब आपको हम देने वाले है।


आपने आगे ये पठा की आप blogger पे फ्री वेबसाइट बना सकते है।

बस इसी तरह से google की एक और सेवा हैgoohle adsense जिसका यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है।

मोनेटाइज करना यानी कि आप अपनी ब्लॉग से अब पैसे कमा सकते है।

Google adsense से अपनी ब्लॉग पे ad लगा सकते है और उन ad से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Google adsense के बारे में कुछ ज्यादा जाने


एडसेंस गूगल का ही एक प्रॉडक्ट जिसका यूज़ करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते है।

आपकी वेबसाइट को मोनेटाइज कर google adsense से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

एडसेंस की ads को आप अपने ब्लॉग पे लगा सकते है और पैसे कमा सकते हैं।

एडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा ad नेटवर्क है, ज्यादा तर लोग वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज करवाते है क्यों कि एडसेंस से बहोत ही अछि खासी कमाई कर सकते हैं







एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO

    जवाब देंहटाएं

Namaste doato 🙏

Aapko koi bhi help chaiye to aap hame comment kar ke bata sakte he. Ham aapki help jarur karnge.

Thank you,

Post by @ Mayur Vyas