FaceBook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले

क्या आप अपने facebook पासवर्ड भूल गया हूं या फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं? और आप अब अपने फेसबुक अकाउंट को खोल नही पा रहे? और बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले? 


क्या बिना password के Facebook का account खोल सकते है? आप ये जाननाा चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पठे।


आपको बताने वाले है कि फेसबुक का पासवर्ड भूल जाने के बाद क्या करे (facebook password bhul jaye to kya kare?), फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें ।


facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - facebook password bhul jaye to kya kare
facebook password bhul jaye to kya kare


facebook पासवर्ड भूल गया हूं


दोस्तो आज फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, वही भारत मे फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर है।


लोगो के पास फ़ेसबुक के 5-6 अकाउंट होते है ऐसे में लोग इन अकाउंटस के पासवर्ड भूल जाते है।


अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो आप भूले हुए पासवर्ड का पता नहीं लगा सकते।


भूले हुए पासवर्ड का पता नहीं लगा सकते तो फेसबुक ओपन कैसे करेंगे? आपके मन मे यही सवाल हो रहा है ना, तो में आपको बता दु की


आप भूले हुए पासवर्ड का पता नहीं लगा सकते लेकिन फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते है और अपना अकाउंट को खोल सकते है।


अब ये फेसबुक पासवर्ड रिसेट क्या है? 


फेसबुक पासवर्ड रिसेट करना यानी कि अपने फेसबुक अकाउंट पासवर्ड को बदलना।

जब आप अपने फेसबुक अकाउंट पासवर्ड भूल जाते है,तब भी आप फेसबुक अकाउंट में लॉगइन हुए बिना अपने फेसबुक अकाउंट पासवर्ड को बदल सकते है।


इस तरीके से आप लॉगइन हुए बिना फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।


फेसबुक पासवर्ड रिसेट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें


फेसबुक पासवर्ड 2 तरह से रिसेट किया जा सकता है 1. मोबाईल नंबर से 2. Email id से


आप जिस फ़ेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना चाहते है उसमे अपने यूज़ किया मोबाईल नंबर या Email id आपको याद होनी चाहिये।



Facebook password reset kaise kare ? ya facebook password bhul jaye to kya kare


facebook password bhul jaye to kya kare या फेसबुक का पासवर्ड रिसेट करने केलिये आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।


Note: हम आपको फेसबुक की वेबसाइट पे पासवर्ड रिसेट करना सिखाए गे आप इसी तरह फ़ेसबुक अप्प में पासवर्ड रिसेट करना है।


फेसबुक पासवर्ड 2 तरह से रिसेट किया जा सकता है 1. मोबाईल नंबर से 2. Email id से 


हम आपको दोनों तरह से पासवर्ड रिसेट करना सिखाए गे।


बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले [ facebook ka password bhul gaya kaise khole ]


हमने आपको नीचे बताया है की facebook ka password bhul gaya kaise khole?

#1. मोबाईल नंबर से पासवर्ड रिसेट करना

#फेसबुक अकाउंट ओपन विथ फ़ोन नंबर


 Steps 1 


सबसे पहले आपको www.facebook.com पर आजाना है।


 Steps 2 


www.facebook.com पे आजाने के बाद आपको forget password पे क्लीक करे।


facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले
facebook ka password bhul jaye to kya kare



 Steps 3 


उसके बाद आपको नंबर वाले बॉक्स में नंबर डाले।


याद रखे आपको वही नंबर डालना है जो नंबर अपने फेसबुक अकाउंट बनाते समय यूज़ किया हो। 


आपने अगर फेसबुक अकाउंट में फ़ोन नंबर यूज़ नही किया इसकी बजाय ईमेल id यूज़ किया है तो इसे बारे में हम आगे बताएँगे।




नंबर डालने के बाद "सर्च करे" पे क्लिक करे।


 Steps 4 


अब आप उन सभी अकाउंट को देख सकेंगे जिन में अपने इस नंबर को रजिस्टर किया होंगा।


जो आप नीचे देख सकते है हमने जिन अकाउंट में नंबर रजिस्टर किया है उन सभी की लिस्ट आगई है।



अब आप उस अकाउंट को चुने जिस अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है।


 Steps 5 


उसके बाद आप "इसकी जगह कोड पाय" पर क्लिक करे ।


 Steps 6 


अब आपको sms द्ववारा कोड भेजे को सिलेक्ट करे और उसके बाद आगे बठे पे क्लिक करे


 Steps 7 


अपने जो नंबर डाला था उस पे एक otp code या फेसबुक का कोड नंबर आएगा इसकेलिए आप sms देखे ।


आप देख सकते है कि हमे sms में otp code आ जायगा जो हमे यँहा नहिचे डालना है।


फेसबुक का कोड नंबर 8 डिजिट का होगा।


Otp डालने के बाद आप आगे बठे पे क्लिक करे।


 Steps 8 


अब कपको यँहा पर अपने फेसबुक अकाउंट का नया पासवर्ड डालना है, जो भी आप रखना चाहते है।


पासवर्ड अच्छे से डाले और आपको याद रहे वैसा डेल।


उसके बाद आगे बठे पे क्लिक करे।


अब आपका फेसबुक खुल जायेगा।


याद रहे अपने यँहा जो पासवर्ड डालेंगे वोही आपके फेसबुक का पासवर्ड होगा।


#2. E-mail id से पासवर्ड रिसेट करना


मोबाईल नंबर से पासवर्ड रिसेट कैसे करना है इस के बारें में हमने आपको बतादिया है, अब बारी है E-mail id से पासवर्ड रिसेट कैसे करना है ये बताने केे


 Steps 1 


सबसे पहले आपको www.facebook.com पर आजाना है।


 Steps 2 


www.facebook.com पे आजाने के बाद आपको forget password पे क्लीक करे।

facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले



 Steps 3 


उसके बाद आपको search by email address or name instead पे क्लिक करें।

facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले


 Steps 4 


अब यँहा पे आपको enter your email address or full name के बॉक्स में अपना email डालना है।

facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले


लेकिन आपको वहीं email डालना है जो अपने अकाउंट बनाते समय यूज़ किया हो।


अब आपको सर्च पे क्लिक करें।


 Steps 5 


अब आप इस पेज पे अजायँगे यँहा पे आपको use my google account को सिलेक्ट करना है।

facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले


उसके बाद next पे क्लिक करे।


 Steps 6 


अब आपको यँहा अपना email डालने के बाद next पे क्लिक करे।

facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले


उसके याद आप इस पेज अपने email id का पासवर्ड डालना है और उसके बाद next पे क्लिक कर देना है।



 Steps 7 


अब यँहा पर आपको create a new password का ऑप्शन मिलेगा। 

facebook पासवर्ड भूल गया हूं तो अब क्या करूँ - अकउंट कैसे खोले


आपको यँहा पे एक अच्छा सा पासवर्ड दाल देना है, जो आपको याद रहे उसके बाद next पे क्लिक करें।


QnA


Question 1: मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूं तो, क्या में बिना पासवर्ड के फेसबुक खोले सकता हु?


Answer: कोई भी यूजर बिना पासवर्ड के फेसबुक नहीं खोले सकता। लेकिन आप पासवर्ड भूल जाते है तो आप पासवर्ड रिसेट करके अपना अकाउंट खोल सकते हैं।


Question 2: मेरा फेसबुक का पासवर्ड क्या है?


Answer: मेरा फेसबुक का पासवर्ड क्या है फेसबुक पासवर्ड भूल जाने के बाद आपके मन मे यहीं साल जोगा।


आपको में बताना चाहता हु की आप भूले हुए पासवर्ड का पता नहीं लगा सकते लेकिन पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।


Question 3: लॉगइन हुए बिना फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?


Answer: आप लॉगइन हुए बिना फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूरी पठे।


इस पोस्ट में हमने आपको लॉगइन हुए बिना फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?


Question 4: फेसबुक का कोड नंबर क्या है? 


Answer:  फेसबुक का कोड नंबर या फेसबुक otp 8 नंबर वाला ओटीपी कोड होता है।


Question 5: फेसबुक का कोड नंबर का काम क्या है?


Answer: फेसबुक का कोड नंबर या फेसबुक otp का काम यूजर को verify करने केलिये होता है।


यूजर ने अकाउंट में जो नंबर राजिस्ट करवा या है उस नंबर को verify करने केलिये ताकी इस बात की पृष्टि की जा सके कि जो व्यकित लॉगइन हो रहा है वो वही है जिसका अकाउंट है।


Question 6: फेसबुक का कोड नंबर कैसे पता करें या कैसे जाने ? 


Answer: फेसबुक का कोड नंबर जानने केलिये आप sms में जाकर देखना होगा।


आप जैसे ही SMS के अप्प में जाते है वँहा आपको इस तरह का मैसेज आया होगा।


13801472 is your Facebook password reset code.


जिस में पहले जो आठ नंबर दिया है वो फेसबुक ओटीपी है।


About this post


हमने आपको स पोस्ट में बताया है facebook पासवर्ड भूल जाने पे आपको क्या करना है और इसके साथ ही फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं? फेसबुक अकाउंट ओपन विथ फ़ोन नंबर फेसबुक का पासवर्ड भूल गया हूं क्या करूं? facebook password bhul jaye to kya kare? इन सबके बारे में बताया है। अपना फेसबुक पासवर्ड कैसे जाने।


facebook ka password bhul jaye to kya kare. facebook ka password bhul jaye to kya kare. facebook id ka password bhul jaye to kya kare.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ